Uttarakhand city news Dehradun -: पिछले कई दिनों से ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेने एवं मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिलने के आसार के साथ अब एक बार फिर मौसम में बदलाव की संभावना नजर आ रही है वही पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छा सकते हैं, ।
वहीं सोमवार से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और हिमपात के आसार बन रहे हैं। जिससे एक बार फिर से पारे में हल्की गिरावट आ सकती है।
इन दिनों मौसम का अजब-गजब हाल बना हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार को ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं। सोमवार से पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम बदल सकता है, आंशिक बादलों के साथ ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात और निचले इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। इसके बाद होली तक पर्वतीय क्षेत्र में बादलों की आंख मिचौली चलती रहेगी।
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटे के दौरान, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई।
असम और सिक्किम में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई।
देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा।
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटे के दौरान, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है।
सिक्किम, असम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा केरल में हल्की बारिश हो सकती है।
गंगा के मैदानी इलाकों (Indo-Gangetic Plains) में हवाओं की गति हल्की से मध्यम रहेगी।
नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 9 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी शुरू हो सकती है।
