Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है इन सबके बीच राज्य में हो रही रुक-रुक बरसात के चलते तथा चमोली जिले में भारी बरसात से के चलते ज्योर्तिमठ -नीति घाटी को जोड़ने वाला पुल तमक नाले में रात्री 2 बजे अधिक जल प्रलय आने से हुआ ध्वस्त होकर बह गया है जिससे उसे क्षेत्र का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है तथा इस पुल के टूटने से लगभग 15 गांव संपर्क से टूट गया है
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बादलों ने डेरा डाला हुआ है और रुक-रुक कर भारी बारिश के दौर भी हो रहे हैं बारिश के चलते जनजीवन भी अस्तव्यस्त हो रखा है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व अति अति दौर। होने की चेतावनी जारी की है।
बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शेष पर्वतीय जनपदों और उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं बारिश को लेकर येलो अलर्ट है। फिलहाल मंगलवार तक मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना है। अगले तीन दिन के लिए भारी बारिश का यह रेड अलर्ट जारी किया है।
भारत चीन सीमा से लगे संड़क मार्ग तमक नाले में बंद
देर रात भारी बारिस के चलते बह गया पुल
नीती घाटी के गांवो के सामने मुसीबत
: जनपद चमोली में देर रात से लगातार बारिश जारी है बारिश का क़हर लगातार लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी करता जा रहा है जोशीमठ निति घाटी को जोड़ने वाला सडक तमक नाले के पास पुल बहने से पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है सामरिक दृष्टिकोण से यह सडक बेहद ही महत्वपूर्ण है सीमा पार जाने वाले जवानों को महत्वपूर्ण चीज़ें इसी सड़क मार्ग से होकर जाती है वही क्षेत्र में रहने वाले आधे दर्जन गांवों का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है स्थानीय लोगों का कहना है पिछले एक माह से लगातार अलग अलग जगहों पर सड़क टूटने से लोगों को बार बार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हालाँकि प्रशासन का कहना है कि सड़क को सुचारु करने के लिए भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं




