
Uttarakhand city news dehradun अगस्त महीने की 7 तारीख हो गई है सावन का अंतिम पड़ाव चल रहा है ऐसे में पूरे राज्य में मानसून ने अपना विकराल रूप धारण किया हुआ है कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक लगातार हो रही भयावह बारिश और भूस्खलन के बीच गढ़वाल में सबसे अधिक नुकसान उत्तरकाशी और पौड़ी जनपदों में हुआ है ऐसे में मौसम विभाग में अगले 10 तारीख तक राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के अंदर वाले जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है कुमाऊं और गढ़वाल के जनपदों में भी भारी बरसात की संभावना है गुरुवार को मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अगले कुछ घंटे भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। उत्तराखंड में कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में हालात खराब हैं। बारिश के अलर्ट को देखते हुए दो दिन के लिए केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है। इसके साथ ही मदमहेश्वर की यात्रा पर भी रोक लगाई गई है। भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई जनपदों में अपने आंगनबाड़ी और इंटर तक स्कूल बंद करने का फैसला लिया है जबकि हल्द्वानी में ओपन यूनिवर्सिटी की हो रही दो परीक्षाएं भी स्थगित कर दी है अब यह परीक्षाएं अगले माह की जाएगी
इन जिलों में कल रहेगी स्कूलों में छुट्टी
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी अलर्ट को दृष्टिगत रखते हुए
अभी तक प्रदेश के चार जिलों पौड़ी, चमोली, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी जिले में गुरुवार 7 अगस्त को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। जबकि अराजक तत्वों ने नैनीताल जनपद का फर्जी छुट्टी का आदेश वायरल किया था लेकिन गुरुवार को नैनीताल जनपद में अन्य दिनों की तरह सभी आंगनवाड़ी केंद्र और स्कूल खुलेंगे ।।
