उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(देहरादून) फिलहाल भारी बारिश से राहत नहीं, 6 जनपदों में आज भी अलर्ट ।।

Uttarakhand city news dehradun सितंबर की 19 तारीख होने को आई है शुक्रवार का दिन है ऐसे में आज भी राज्य में मौसम फिर करवट बदलेगा तथा राज्य में भारी बारिश से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है और छह जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश/गरज के साथ बिजली चमकने/तेज से बहुत तेज बारिश होने की संभावना के संबंध को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है । आज राज्य के सभी जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने/तेज से बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, राज्य के सभी जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) डॉ अनिल डब्बू पहुंचे देहरादून, सौंपा एक करोड रुपए का मुख्यमंत्री राहत कोष में चैक।।

राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की एक-दो बार संभावना है, जो कुछ क्षेत्रों में तीव्र/भारी हो सकती है। आज देहरादून में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः लगभग 31 डिग्री सेल्सियस और 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) प्रधानमंत्री का जन्मदिन,उत्तराखंड को लेकर फिर कहीं बड़ी बात ।।

इस बीच, गुरुवार तड़के चमोली जिले की नंदनगर तहसील में भारी बारिश हुई, जबकि राज्य के विभिन्न हिस्सों में दिन में हल्की बारिश हुई।

Ad
To Top