
Uttarakhand city news dehradun शनिवार का दिन है और अगस्त माह की 2 तारीख होने को आई है शुक्रवार से नैनीताल सहित कई जनपदों में बारिश का दौरा जारी है ऐसे में मौसम विभाग ने एक बार फिर येलो अलर्ट की चेतावनी छह जनपदों के लिए जारी की है अगले एक हफ्ते तक मौसम की मार मैदान से लेकर पहाड़ तक देखने को मिलेगी मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को राज्य के 6 जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। देहरादून-बागेश्वर में रविवार और सोमवार को भी भारी से बहुत भारी बारिश की नांरगी चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही अब प्रदेश में मौसम के तेवर और तल्ख हो सकते हैं। देहरादून और बागेश्वर सहित आस-पास के क्षेत्रों में अगले दो दिन भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
