Uttarakhand city news.com Dehradun उत्तराखंड में मौसम के पूर्वानुमान के आधार पर एक बार फिर 15 मार्च को मौसम परिवर्तित देखा गया है जगह-जगह हो रही बरसात और हिमपात के बीच हर्षिल घाटी क्षेत्र में भी सुबह से ही हल्की वर्षा और हिमपात के वीडियो आए हैं मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में सबसे अधिक पुरोला में बरसात रिकॉर्ड की है मौसम विभाग में 3 घंटे के तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान के तहत
उत्तरकाशी,चमोली,पिथौरागढ़, बागेश्वर,तथा रुद्रप्रयाग जनपद में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग ने सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया हैl
इस बीच उत्तरकाशी से बड़ी खबर आ रही है यहां एनएच-34 पर हिमपात के चलते सुखी टॉप से गंगोत्री रोड तक केवल 4×4 वाहनों के लिए खोला गया है क्योंकि वहां अभी भी बरसात और बर्फबारी जारी है और कई स्थानों पर लगभग 15 से 20 सेमी तक बर्फ जम गई है। मौसम विभाग ने सबसे अधिक बरसात
Purola-31.0, Parpunda Khal-29.5, Jan Ki Chatti-20.5, Tapovan-18.0, New Tehri-17.5, Chamba-17.0, Jakholi-16.5, Rani_Chawri-16.5, Mukhim-16.0, Pauri-15.5,
Pratapnagar-15.5, Gochar-15.0, Agastyamuni-15.0, Chandra Badni-12.5, Bharsar-12.0, Nainbagh-11.5, Srinagar_Arg-11.5, Rudra_Prayag-9.0, Shama-7.0,
Mohakampur-7.0, Vikas Nagar-6.5, Sahastradhara_Iti-6.5, Kosani-6.0, Jollygrant-6.0, Matela_Kvk-6.0, Kalsi -5.5, Dangoli-5.5, Maldevta-5.5, Dewal-5.0, Sitlakhet-5.0,
Dehradun-5.0, Hatibharkala-5.0, Lohaghat-4.5, Chaukhutiya-4.0, Dwarhat-4.0, Takula -3.5, Devidhura-3.5, Masi-3.0, Sult-3.0, Dhari-3.0, Mukteshwar-3.0,
Chaubatia_Ranikhet-3.0, Pithoragarh_Kvk-3.0, Khanpur-2.5, Thal-2.5, Th_Kosiyakutoli-2.5, Gangolihat-2.0, Didihat-1.5, Bhimtal-1.0, Nainital-1.0, Berinag-0.5, Sultanpur Patti-0.5, Gular Bhoj-0.5, Rishikesh-0.5, Kashipur_Aws400-0.5 मैं दर्ज की है जबकि पिछले 3 घंटे में सबसे अधिक बरसात Tapovan-16.0, Gochar-13.0,Agastyamuni-10.5, Jakholi-10.0, Chamba-9.0, New Tehri-9.0, Srinagar_Arg-9.0, Rudra_Prayag-8.5, Rani_Chawri-8.5, Pauri-7.5, Chandra
Badni-7.0, Bharsar-6.5, Matela_Kvk-6.0, Pratapnagar-5.5, Shama-5.5, Sitlakhet-5.0, Dangoli-4.5, Lohaghat-4.5, Sahastradhara_Iti-4.0, Dwarhat-4.0, Kosani-4.0,
Mukhim-3.5, Dewal-3.5, Takula -3.5, Devidhura-3.5, Jollygrant-3.5, Dhari-3.0, Mukteshwar-3.0, Pithoragarh_Kvk-3.0, Chaukhutiya-2.5, Masi-2.5, Thal-2.5,
Chaubatia_Ranikhet-2.5, Gangolihat-2.0, Vikas Nagar-1.5, Sult-1.5, Didihat-1.5, Khanpur-1.0, Nainbagh-1.0, Nainital-1.0, Kalsi -0.5, Gular Bhoj-0 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है।
