उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(देहरादून) फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 6 तारीख तक भारी बारिश का येलो अलर्ट ।।

Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड राज्य में मानसून की वापसी हो गई है लेकिन एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 2 अक्टूबर को येलो अलर्ट जारी किया गया है इसके अलावा तीन और चार अक्टूबर को मौसम एक बार फिर खुला हुआ रहेगा जबकि 6 अक्टूबर तक राज्य के अनेक जनपदों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने गुरुवार सुबह फिर मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की की संभावना है का येलो अलर्ट जारी किया है जबकि राज्य के टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चम्पावत एवं उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र दौर होने की संभावना है। वही मौसम विभाग ने तीन और चार अक्टूबर को सामान्य रहने की बात करते हुए 5 अक्टूबर के लिए भी उत्तराखंड राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ एवं नैनीताल जनपदों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / ओलावृष्टि / झोंकेदार हवाएं चलने (30-40 कि.मी./घंटा) / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट की चेतावनी दी है। साथ ही राज्य के देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ एवं टिहरी जनपदों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने । झोंकेदार हवाएं चलने (30-40 कि.मी./घंटा) /वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की संभावना है।वही 6 अक्टूबर को भी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा एवं नैनीताल जनपदों में कहीं कहीं भारी वर्षा गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने । झोंकेदार हवाएं चलने (30-40 कि.मी./घंटा) / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना की पीली चेतावनी जारी की है। जबकि शेष जनपदों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने । झोंकेदार हवाएं चलने (30-40 कि.मी./घंटा) / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना जताई है।

Ad
To Top