उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(देहरादून) फिर बरसात और हिमपात, गिरेगी बर्फ,पड़ेगी ठड, निकलेंगे गर्म कपड़े ।।

Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड राज्य में मौसम के बदलाव के असर के बाद हल्की गुनगुनी सी ठंड रात्रि में महसूस होने लगी है मौसम विभाग का कहना है कि अगले मंगलवार तक राज्य में एक बार फिर भारी बारिश का दौर प्रारंभ रहेगा भारी बारिश के ऑरेंज अलर्ट के बीच देहरादून हरिद्वार उत्तरकाशी चमोली तथा रुद्रप्रयाग जनपदों में सोमवार को भारी बारिश से बहुत भारी बारिश होने का नारंगी अलर्ट जारी किया गया है जिसके चलते मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति परीक्षा को भी शासन ने फिलहाल टाल दिया है साथ ही मौसम विभाग बुधवार को राज्य के अनेक जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है किनिम्न दबाव बनने के कारण राज्य में रविवार से लेकर बुधवार तक एक बार फिर तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि जाते-जाते होने वाली इस बरसात के चलते 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में हिमपात होने से ठंड की दस्तक पूरी तरह से राज्य में छा जाएगी और लोगों को पर्वतीय क्षेत्र में गर्म कपड़े निकालना पड़ सकते हैं।

Ad
To Top