उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(देहरादून) बिगड़े का मौसम.भारी बरसात का येलो अलर्ट. .गिरेगा तापमान ।।

Uttarakhand city news dehradun -:उत्तराखंड मौसम अपडेट: कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, नैनीताल जनपद में सुबह से हो रही है बरसात ।।

उत्तराखंड में मानसून की रफ्तार तेज हो गई है। मौसम विभाग ने आज राज्य के पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) दिवाली के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,ड्रोन से करेगा पानी का छिड़काव।।

देहरादून की सुबह की शुरुआत गरजते बादलों और हल्की बारिश के साथ हुई। दिन के दौरान कभी तेज धूप तो कभी अचानक बारिश के चलते मौसम का मिजाज बार-बार बदलता रहा। दोपहर में झमाझम बारिश से राजधानी की सड़कों पर जगह-जगह जलभराव हो गया और यातायात प्रभावित रहा। स्कूलों की छुट्टी के समय हुई बारिश से बच्चों और अभिभावकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी।

उत्तरकाशी में आफत की बारिश

उत्तरकाशी जिले के डुंडा ब्लॉक के मातली गांव में दो गदेरे उफान पर आ गए, जिससे कई घरों में पानी घुस गया। हालात बिगड़ते देख करीब 20 परिवारों को नजदीकी होटल में शरण लेनी पड़ी। वहीं, गंगोत्री हाईवे मलबा आने के कारण करीब 5 घंटे बाधित रहा।
इसके अलावा जोशियाड़ा और कोटी-बंगा रोड पर नालों के उफान में आने से कई घरों में पानी घुस गया और सुरक्षा दीवारें तक क्षतिग्रस्त हो गईं। डरे-सहमे ग्रामीणों ने पूरी रात जागकर गुजारी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) इन जनपदों में पश्चिमी विक्षोभ का होगा असर. वर्षा और हिमपात से बढ़ेगी ठंड ।

देहरादून का आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) छह पुलिस कर्मियों की सेवा बहाल,दीपावली में मिली खुशीयां।।

अधिकतम तापमान: 33 डिग्री सेल्सियस

न्यूनतम तापमान: 24 डिग्री सेल्सियस

मौसम विज्ञानियों ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है, खासकर नदियों-नालों के पास जाने से परहेज करने की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top