देहरादून

मौसम अपडेट(देहरादून) आज और कल इन जनपदों में वर्षा और हिमपात।।

Uttarakhand city news.com Dehradun उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने 9 मार्च तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी.चमोली.रुद्रप्रयाग.टिहरी. देहरादून, पौड़ी,पिथौरागढ़. बागेश्वर .अल्मोड़ा. चंपावत. नैनीताल. उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपद में कहीं-कहीं सोमवार 3 मार्च को हल्की बरसात और राज्य के 3000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में हल्की बर्फबारी होने की संभावना मौसम विभाग में जताई है मौसम विभाग ने 4 मार्च को बागेश्वर. पिथौरागढ़. देहरादून. टिहरी.रुद्रप्रयाग. चमोली.उत्तरकाशी.जनपदों में भी मौसम में बदलाव की संभावना व्यक्त करते हुए कही-कही बरसात और बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने तीन और चार मार्च को उत्तरकाशी,चमोली,में येलो अलर्ट के साथ कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा 3 मार्च को देहरादून में गर्जन के साथ आकाशी बिजली और 4 मार्च को पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना से भी इनकार नहीं किया है इसके अलावा राज्य में 9 मार्च तक मौसम शुष्क रहने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

To Top
-->