उत्तर प्रदेश

मौसम अपडे(देहरादून) इन तीन घंटे सात जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी ।।

Uttarakhand city news Dehradun मौसम विभाग से बड़ी खबर आ रही है मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में अल्मोडा, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश / गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना व्यक्त कर येलो अलर्ट 3:00 तक के लिए जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान तेज बिजली चमकने के साथ तीव्र बौछार पड़ने की भी संभावना है। साथी मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य की निचली पहाड़ियाँ और मैदान के लिए अधिकारियों को अलर्ट रहने की भी बात कही है। इस बीच मौसम विभाग ने

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) शीत कालीन यात्रा, श्रद्धालुओं को ना हो कोई परेशानी, सचिव आपदा-प्रबंधन ने बैठक में दिए निर्देश।।

यूकॉट 46.0, Utt. Tech. Uni.-30.0, Dhanolti-26.5, Asharori-25.0, Laksar-17.0, Gular Bhoj-16.0, Niranjanpur-15.5, Chamba-15.0, Chakrata-14.5, Bajpur-12.5, Yamkeshwar-10.0, Roorkee_Amfu-10.0 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है।

Ad
To Top