उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट-:अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, मैदानी क्षेत्र में बढ़ेगा पारा, इन जनपदों में होगी बरसात।।

देहरादून-: बीते 10 दिनों से राज्य में जारी लू के थपेड़ों से अभी राहत मिलने की कुछ कम ही संभावना है लेकिन आज मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कुछ जनपदों में वर्षा होने की संभावना जताई है मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के द्वारा जारी 10:00 बजे के मौसम बुलेटिन में आने वाले कुछ दिनों में पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात गरजन के साथ बरसात होने की संभावना उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल एवं चंपावत जनपदों में जताई है जबकि 11जून को उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा गरजन के साथ वर्षा होने की संभावना बताई है तथा राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा राज्य के कुछ स्थानों में दिन के समय तेज सताई झोकेदार हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 12 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर ,पिथौरागढ़, नैनीताल ,चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की, हल्की तथा शेष राज्यों के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा वही 13 जून को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ ,जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं तथा अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा झोकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई गई है, इसके अलावा 14 जून को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा तथा जनपदों के शेष क्षेत्र शुष्क रहेंगे। इस तरह मैदानी क्षेत्र में आने वाले मानसून तक लोगों को गर्मी के प्रकोप के साथ अपने को डालना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)केंद्र सरकार ने आपदा प्रबंधन में जारी किए 1480 करोड़ !! सीएम धामी ने प्रधानमंत्री का जताया आभार।।
Ad
To Top