उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(देहरादून) राज्य में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, होगी बरसात और हिमपात।।

देहरादून( उत्तराखंड सिटी न्यूज़) मौसम विभाग ने 27 दिसंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है क्रिसमस पर्व पर जहां मौसम विभाग ने मौसम शुष्क रहने पूर्वनुमान जारी किया है वही 23 दिसंबर से मौसम एक बार फिर बदलने को तैयार है उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने 23 दिसंबर को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, तथा तथा 24 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ जनपद तथा 26 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, जनपदों में 3000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बरसात और 27 दिसंबर को राज्य के सभी जनपदों में 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बरसात और हिमपात होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान उत्तरकाशी,चमोली,रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़,बागेश्वर,अल्मोड़ा, चंपावत, तथा नैनीताल जनपदों में 22 दिसंबर को पाला पड़ने से ठंड में और इजाफा हो सकता है मौसम विभाग ने पाला पड़ने की संभावना को देखते हुए बर्फ के जमाव के कारण फिसलने से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना से भी इनकार नहीं किया है।।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)50.97 की विशेष सहायता पर सीएम धामी ने केंद्र सरकार का जताया आभार।

जाने देश भर का मौसम


27 दिसंबर से पश्चिमी हिमालय और उससे सटे मैदानी इलाकों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ के पहुंचने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) इस जनपद में तीन दिन स्कूल रहेंगे बंद,आदेश जारी।।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल

पिछले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई।

तटीय तमिलनाडु, रायलसीमा और दक्षिण तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अब सरकारी समारोह के लिए जारी हुआ यह आदेश ।।

उत्तर तमिलनाडु, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति संभव है।

पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में ग्राउंड फ्रॉस्ट (पाले) की संभावना है।

Ad
To Top