उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट (उत्तराखंड) इस दिन पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय.पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बरसात ।।

-uttarakhand City news Dehradun उत्तराखंड में 13 मार्च को मौसम पूरी तरह से बदलेगा मौसम विभाग ने हरिद्वार और उधमसिंह नगर जनपदों को छोड़कर राज्य के शेष जनपदों में येलो अलर्ट के तहत कहीं कहीं गरज वाले बादल विकसित होने तथा बिजली चमकने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है
मौसम विभाग ने बुधवार से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से एक बार फिर मौसम बदलेगा और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है।

मौसम विभाग ने 14 और 15 मार्च को भी अधिकांश जनपदों में वर्षा होने को लेकर भविष्यवाणी की है जबकि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में 10 मार्च के अलावा 11 मार्च को उत्तरकाशी और चमोली और 12 मार्च को उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जनपदों में भी बरसात और इन बात होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
मौसम विभाग ने 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में हिमपात की संभावना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) अब इस विभाग में हुए प्रमोशन के बाद तबादले ।।

प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। चटक धूप खिलने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक पहुंच गया है और रात के समय की गर्मी का अहसास होने लगा है। हालांकि, नए डेवलप हो रहे पश्चिमी विक्षाेभ के कारण छिटपुट बारिश और तेज हवा चलने की उम्मीद की जा रही है। इससे तापमान पर कोई असर नहीं पड़ने की संभावना भी जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) यहां शॉर्ट सर्किट से दो लोगों की जलकर दर्दनाक मौत।।

फिलहाल मैदानी क्षेत्रों में मौसम का मिजाज शुष्क रहने वाला है। पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल जाने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। देहरादून में रविवार को देहरादून में मौसम साफ रहा और पूरा दिन चटक धूप खिली रही। तेज धूप निकलने की वजह से तापमान भी 28 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया जो सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। वहींं न्यूनतम तापमान में भी पहली बार उछाल भरी और मार्च के महीने में तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद (उत्तराखंड) स्कूटी खाई में गिरी. तीन युवकों की दर्दनाक मौत ।।

तापमान में बढ़ोतरी के चलते सुबह और शाम की ठंड में भी कमी आई है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं आंशिक बादल मंडरा रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं इसके साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है।

To Top
-->