उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(उत्तराखंड) इस दिन होगा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय वर्षा बर्फबारी के बीच गिरेगा तापमान,सभी जनपदों में होगी दो दिन झमाझम बरसात।।

Uttarakhand city news Dehradun मौसम विभाग से बड़ी अपडेट आ रही है उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने 9 तारीख तक के मौसम पूर्वानुमान को लेकर अपडेट दी है मौसम विभाग ने टिहरी गढ़वाल. देहरादून. पौड़ी गढ़वाल. चंपावत. नैनीताल. उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी होने की संभावना जताई है मौसम विभाग में 8 और 9 दिसंबर को इन जनपदों में बरसात हो सकती है जबकि 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में कहीं-कहीं बर्फबारी होने की भी संभावना है मौसम विभाग का कहना है कि बदले मौसम के मिजाज के बाद तापमान में भी दो सेल्सियस से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आएगी जिससे समूचे उत्तर उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ेगी इसके अलावा सभी जनपदों में मौसम विभाग ने 8 और 12 दिसंबर को कहीं-कहीं हल्की से हल्की तथा कहीं-कहीं हल्की से माध्यम बरसात हो सकती है जिससे तापमान में गिरावट आएगी।

यह भी पढ़ें 👉  (रोजगार समाचार) नैनीताल बैंक में क्लर्क की भर्ती, तुरंत करें आवेदन, यहां है अंतिम तारीख।।

देशभर में मौसम प्रणाली:

पूर्व-मध्य और दक्षिण-पूर्व अरब सागर के पास बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब कमजोर पड़ गया है, लेकिन इसके साथ जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है।

दक्षिण असम में एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है।

एक नया पश्चिमी विक्षोभ 7 दिसंबर की रात को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पहुंचेगा और 8 दिसंबर से उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद (उत्तराखंड) फिर हुआ बड़ा हादसा. दो भाइयों की हुई दर्दनाक मौत।

उत्तर-पश्चिम भारत में 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर जेट स्ट्रीम हवाएं 135 नॉट्स की गति से चल रही हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल

पिछले 24 घंटों के दौरान, रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।

तमिलनाडु, केरल, दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और सिक्किम में हल्की बारिश हुई।

इंडो-गंगा के मैदानी इलाकों में मध्यम हवाओं के कारण दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार हुआ और यह मध्यम श्रेणी में आ गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अब प्रधानमंत्री के यह नौ आग्रह को लेकर चीफ सेक्रेटरी ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश।।

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

अगले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और दक्षिण कोंकण व गोवा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है।

पंजाब और हरियाणा में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है।

Ad
To Top