उत्तराखण्ड

weather update (Uttarakhand) इन जनपदों में भारी बरसात की चेतावनी।।

देहरादून-: उत्तराखंड राज्य में आज 23 जून होने को आयी है मानसून को लेकर सरकार ने सभी जनपदों को सतर्कता बरतने की बात कही है इन सब के बीच उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल,देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, इन गढ़वाल मंडलों में 27 जून तक गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्षा के तीव्र दौर होने की संभावना को लेकर के अलर्ट जारी किया है वही कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़, बागेश्वर,अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी बरसात को लेकर के येलो अलर्ट जारी किया गया है वही उधम सिंह नगर और हरिद्वार में भी येलो अलर्ट को लेकर कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है मौसम विभाग का कहना है कि 23 जून से लेकर 27 जून तक राज्य में गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने से जान माल की हानि हो सकती है तथा संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के से मध्य भूस्खलन एवं चट्टान गिरने के कारण सड़कों राजमार्ग में अवरोध उत्पन्न हो सकता है जिसको लेकर के मौसम विभाग ने सभी जनपदों को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं इन सब के बीच मानसून को लेकर के भी बड़ी खबर आ रही है।
अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के सोपस्टोन खनन मामले में लगाई रोक हटाने पर दी राहत, इस दिन होगी अगली सुनवाई ।।

मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, दक्षिण गुजरात, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी गुजरात, पूर्वी राजस्थान, सिक्किम, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) आपदा से खराब हुई सड़के दो जनपदों में रूट डायवर्ट ।।

रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के गंगा के तटीय इलाकों, बिहार, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है।

अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में लू चल सकती है और उसके बाद इसमें कमी आ सकती है।

Ad
To Top