देहरादून-: उत्तराखंड राज्य में अब मौसम धीरे-धीरे शीतकालीन सत्र की ओर बढ़ रहा है अब कंबल से हटकर लोगों ने रजाइया निकाल ली हैं इन सबके बीच मौसम विभाग ने 16 नवंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 2 दिन तक राज्य में बरसात और हिमपात की संभावना जताते हुए 13 नवंबर को राज्य के उत्तरकाशी. चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की है साथ ही राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की बात मौसम विभाग ने की है. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के उत्तरकाशी.
चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपदों के 3500 मीटर तथा उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की हल्की बरसात और हिमपात होने की संभावना है साथ ही मौसम विभाग ने 14 नवंबर को चमोली. रुद्रप्रयाग. बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपद में हल्की बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त करते हुए उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग में3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की है साथ ही मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए मौसम शुष्क रहने की बात कही है उधर मौसम के बदले रुख के बाद अब मैदानी क्षेत्रों में कोहरे की चादर फैलनी प्रारंभ हो गई है जिससे यातायात में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा मैदानी क्षेत्र में अब भी कड़ाके की ठंड प्रारंभ होने की स्थिति बनती हुई दिख रही है।