देहरादून-: मौसम विभाग ने 30 मार्च तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी. चमोली. रुद्रप्रयाग. बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश व गर्जन के साथ बर्फबारी और राज्य के शेष जनपदों के कुछ स्थानों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने 30 मार्च के लिए फिर येलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने ओलावृष्टि होने की भी बात कही है तथा कहीं बिजली गिरने से जानमाल की हानि वृक्षारोपण बागवानी को नुकसान हो सकता है इस बीच मौसम विभाग ने 26 मार्च के लिए भी पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-
कहीं बहुत हल्की हल्की वर्षा और बर्फबारी तथा 3500 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की बात कही है साथ ही मौसम विभाग ने 27 मार्च और 28 मार्च को राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क बताया है मौसम विभाग ने 29 मार्च के लिए फिर अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना कि देहरादून. उत्तरकाशी. चमोली. रुद्रप्रयाग. जनपद व पिथौरागढ़ बागेश्वर जनपदों में कहीं कही हल्की बरसात भी हो सकती है तथा शेष जनपद में मौसम शुष्क बना रहेगा।
उधर मौसम विभाग की सटीक जानकारी के बाद आने वाले कुछ समय तक पर्वतीय क्षेत्र में मौसम में ठंड का इजाफा होगा वही राज्य के मैदानी क्षेत्रों में गर्मी के बढ़ने की भी संभावना है।
इस बीच मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटों में प्रताप नगर टिहरी में 37. 5 करनपुर देहरादून में 27.5 कालसी.कनताल में 16. धनोल्टी में 18.5 चंबा में 19. मुकहिम में 17. सहस्त्रधारा और रानीचोरी में 14.निगलट देहरादून में 12. 5 तथा कोटी में 10 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है ।।