
देहरादून-: उत्तराखंड में नदियों का जलस्तर भारी बरसात के बावजूद भी खतरे के निशान से नीचे बना हुआ है । गंगा अलकनंदा मंदाकिनी कोसी गगला शारदा तथा अन्य महत्वपूर्ण नदिया के जारी ताजा आंकड़े के अनुसार सभी नदियां राज्य में खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं।

वहीं राज्य में अभी 3 दिन और भारी बरसात की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए भारी से भारी बारिश का पूर्व अनुमान जारी किया है। नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर में रेड अलर्ट और बाकी अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। मौसम निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार कुमाऊ के साथ ही चमोली, पौड़ी समेत कई जिलों में भारी से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के कारण पहाड़ों में भूस्खलन और बोल्डरों के गिरने से पहाड़ों में सफर करना सुरक्षित नहीं है।
बीजेपी विधायक करें लोगों की मदद
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में यात्रा ना करने, और सुरक्षित स्थानों पर ही रहे। वहीं भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने पार्टी के सभी विधायकों को अपनी विधानसभा में जाकर आपदा से प्रभावित लोगों के साथ खड़े होने का निर्देश जारी किया है। पार्टी प्रभारी ने कहा है कि जो विधायक पिछले कई दिनों से देहरादून में डेरा डाले हुए हैं, प्रभावित लोगों के साथ खड़े हों।

