उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट(उत्तराखंड) भारी से बहुत भारी बरसात की चेतावनी.यह तीन घंटे तीन जनपदों में भारी.यहां कुछ समय में 134 मिलीमीटर बरस गया बदरा ।।

देहरादून-: मौसम विभाग ने 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए नैनीताल.उधमसिंह नगर तथा चंपावत जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी जारी की है मौसम विभाग ने कहना है कि कहीं कई आकाशीय बिजली गिरने तीव्र से अति तीव्र बौछार के साथ बरसात होने की संभावना है तथा कहीं-कहीं हल्की से मध्यम भी वर्षा हो सकती है मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट के तहत संवेदनशील इलाकों में कहीं कही हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने की संभावना जताते हुए लोगों को निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति को देखते हुए सतर्कता बरतने की जरूरत है इसके अलावा मौसम विभाग ने टीहरी. पौड़ी. बागेश्वर. पिथौरागढ़. अल्मोड़ा .जनपदों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि कहीं कहीं आकाशीय बिजली गिरने तथा तेज बौछार होने की संभावना को देखते हुए बेहद सतर्कता बरतनी है इस बीच मौसम विभाग ने 8:30 बजे तक बनबसा में सबसे अधिक 134 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है जबकि टनकपुर में 88.5 सॉग में 79 रामनगर में 65 चोरगलिया में 49 खटीमा में 48 देवीधुरा में 47. 5 कोटद्वार में 41 नैनीताल में 37. 5 डीडीहाट में 36.5 ऋषिकेश.नीलकंठ. भडसार में 26.5 यम्केश्वर में 26 डंगोली.नरेंद्र नगर में 24.5 मसूरी में 22 बस्तिया में 21 द्वाराहाट में 19.5 थल में 28. 5 जौलजीबी में 17 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है
उधर मौसम विभाग ने पांच जिलों के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश होने की संभावना जताई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को देहरादून, पौडी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना के संबंध में पीली चेतावनी (वॉच) जारी की है। आज राज्य में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने और तीव्र/अति तीव्र बारिश होने की भी संभावना है। इसके अलावा आज प्रदेश के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.देहरादून में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है। एक या दो दौर में हल्की से मध्यम बारिश/तूफान आने की संभावना है, तो कुछ क्षेत्रों में तीव्र/भारी हो सकती है। आज देहरादून में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है

Ad Ad Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top