उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट (उत्तराखंड) इन 3 घंटों में यहां हुई भारी बरसात. फिर जारी हुआ 12:00 बजे तक मौसम बुलेटिन……

देहरादून – राज्य में 3 घंटे भारी बरसात हुई है मौसम विभाग ने अनेक शहरों में बरसात की बरसात की अपडेट जारी करते हुए कहा कि थल में 108 जौलीग्रांट में 37.8 उखीमठ में 36 .थराली यूकोस्ट में 34.5 उत्तरकाशी में 32.5 .सोनप्रयाग में 33. कांडा में 31. लालढांग में 28.5 बागेश्वर में 28.5 करणपुर में 28 डीडीहाट में 26. धनोरी में 25.5 रानी माजरा में 24.5 देवाल में 23.5 वेरीनाग में 23 यूकोक्ट यू एन आई में 21 सहस्त्रधारा में 16.5 मिलीमीटर बरसात हुई है मौसम विभाग ने फिर 3 घंटे का मौसम बुलेटिन जारी किया है तथा राज्य में ऑरेंज अलर्ट के साथ देहरादून. हरिद्वार.टिहरी. पौड़ी. उत्तरकाशी. पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जनपदों में कुछ स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा के साथ ही कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा तेज बौछार पड़ने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि इस बीच संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन के कारण कहीं राजमार्ग यातायात प्रभावित हो सकता है नदी नाले उफान पर भी आ सकते हैं मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तरकाशी.चमोली रुद्रप्रयाग. में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

Ad Ad
To Top