Uttarakhand city news.com Dehradun -: उत्तराखंड में दो दिन मौसम शांत रहने के बाद एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के लिए तैयार है मौसम विभाग ने 20 सितंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य में 17 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक कहीं-कहीं भारी बरसात और गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तेज दौर होने को लेकर एक बार फिर दो दिन का येलो अलर्ट जारी किया है जबकि सोमवार 16 सितंबर को राज्य की राजधानी देहरादून, पिथौरागढ़, तथा हरिद्वार जनपदों में येलो अलर्ट के तहत कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशी बिजली चमकने तथा वर्षा के तेज दौर होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है मौसम विभाग ने कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तेज दौर से अति तेज दौर होने को लेकर 17 सितंबर को उत्तरकाशी. चमोली. रुद्रप्रयाग. टिहरी गढ़वाल. देहरादून. पौड़ी गढ़वाल. अल्मोड़ा. चंपावत.नैनीताल.उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है जबकि कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर पिथौरागढ़ जनपद में भी लोगों से बेहद सतर्कता बरतने को लेकर चेतावनी दी है साथ ही मौसम विभाग ने 18 सितंबर को उत्तरकाशी. टिहरी गढ़वाल. देहरादून.पिथौरागढ़. अल्मोड़ा.चंपावत.उधमसिंह नगर. तथा हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त की है साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि कहीं-कहीं भारी बरसात को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है जिसमें नैनीताल, बागेश्वर,पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग,चमोली जनपद ऐसे हैं जहां 18 सितंबर को भी भारी बरसात हो सकती है जबकि मौसम विभाग ने 19 से 20 सितंबर तक सभी जनपदों के लिए मौसम सामान्य रहने की भी बात कही है।
देश में अगले 24 घंटों में मौसम की गतिविधि:
अगले 24 घंटों के दौरान, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, उत्तरी ओडिशा और उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश संभव है।
दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, आंतरिक कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और तेलंगाना में हल्की बारिश संभव है