उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट(उत्तराखंड) यहां तीन जनपदों में 3 घंटे का रेड अलर्ट, नदियां उफान पर. यहां हुई 135 मिली मीटर बरसात ।।

Uttrakhand City news com नैनीताल जनपद में बीती रात से हो रही लगातार बरसात के बीच यहां जनजीवन अस्त व्यस्त है लालकुआं. बिंदुखत्ता. हल्द्वानी तथा उधम सिंह नगर में पूरी रात हुई लगातार बरसात के बीच निचले जगह पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है मौसम विभाग ने सुबह 6:00 से लेकर 9:00 तक तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 3 घंटे का नैनीताल, चंपावत तथा उधम सिंह नगर जनपदों में रेड अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि
इन तीन घंटों में इन जनपदों में कहीं-कहीं वर्षा के तीव्र दौर होने तथा कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना है इसके अलावा से जनपदों में येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है। रेड अलर्ट के तहत यहांपिछले 24 घंटे में रामनगर सबसे ज़्यादा बरसात प्रभावित रहा यहां 137 मिली मीटर बरसात दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) अवैध खनन भंडारण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई. पांच भंडारण केंद्र पर हुई कार्रवाई।।

पिछले 24 घंटे में यहां हुई बरसात

Ramnagar-137.0, Mohakampur-125.6, Kaladhungi-123.0, Gular Bhoj-111.0, Raiwala-81.5, Hatibharkala-69.0, Haldwani-63.5, Vikas Nagar-59.0, Jakholi-58.5, Chorgalia-
56.0, Gochar-52.5, Berinag-49.5, Maldevta-46.0, Pokhari-45.5, Chamba-43.5, Laksar-42.0, Rani_Chawri-42.0, Asharori-37.5, Nainital-33.5, Rudrapur(Ukg)-31.5, Jollygrant-
29.0, Laldhang-26.5, Bhimtal-26.5, Kichha-24.5, Nainital(Jeolikot)_Kvk-22.0, Roorkee_Amfu-19.0, Ucost-18.5, Chandra Badni-16.5, Haridwar-16.5, Matela_Kvk-10.5
(mm): बरसात रिकार्ड की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) राज्य से जो भी करेगा एमबीबीएस उसे पांच परिवार लेने होंगे गोद. जल्द होगी SOP तैयार. सौ स्टूडेंट के व्हाइट कोर्ट सेरेमनी में खिले चेहरे.

3 घंटे में हुई इन जगह बरसात


Gular Bhoj-75.0, Kaladhungi-50.5, Haldwani-26.5, Jakholi-25.0, Gochar-24.0, Rudrapur(Ukg)-24.0, Roorkee_Amfu-18.0, Haridwar-16.5, Laldhang-16.0, Chorgalia-14.0,
Jollygrant-13.5, Asharori-11.5, Pokhari-11.5, Ramnagar-11.0, Matela_Kvk-10.5 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है।

अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ा है।

अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों में प्रवाह लगातार बढ़ रहा है, और वर्तमान में, सुबह 5.00 बजे रुद्रप्रयाग संगम पर लगभग 2500 क्यूमेक्स का डिस्चार्ज दर्ज किया गया है। ऐसा अनुमान है कि बाढ़ की यही मात्रा सुबह 6 बजे तक श्रीनगर बांध को पार कर सकती है। नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए प्रशासन ने लोगों जगरूकता और श्रीनगर बांध के निचले क्षेत्रों में समय पर संचार के माध्यम से लोगों को सचेत करना प्रारंभ कर दिया है ।।।

Ad
To Top