अल्मोड़ा

मौसम अपडेट (उत्तराखंड) 3 घंटे का येलो अलर्ट.8 जनपदों में येलो अलर्ट जारी. पहाड़ से लेकर मैदान तक होगी झमाझम बरसात।

देहरादून-: मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 28 मार्च तक राज्य के विभिन्न जनपदों में बरसात व ओलावृष्टि की संभावना जताई है मौसम विभाग ने अभी 3:00 बजे तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य में यलो अलर्ट जारी किया है जिसके तहत उद्ममसिंह नगर.पौड़ी. हरिद्वार. नैनीताल. अल्मोड़ा. पिथौरागढ़. उत्तरकाशी तथा चमोली जनपदों में कही कही गर्जन के साथ बरसा होने की संभावना जताई है मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के अन्य जनपदों में गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ हल्की बरसा एवं 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में बहुत अधिक वर्षा एवं

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) पंतनगर एयरपोर्ट विस्तार. प्रशासन ने 524 एकड़ जमीन की हस्तांतरित ।

बर्फबारी हो सकती है मौसम विभाग ने शाम 6:00 बजे तक का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है इस बीच मौसम विभाग ने समा में 3.5 मिलीमीटर लोहाघाट में 2.5 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की हे मौसम विभाग ने आगामी 28 मार्च तक जारी मौसम पूर्वानुमान में उत्तरकाशी. चमोली. तथा पिथौरागढ़ जनपद के ऊंचाई वाले स्थानों में कही कही बहुत हल्की बरसात तथा बर्फबारी होने की संभावना बताई है तथा राज्य की शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने 24 और 25 मार्च को येलो अलर्ट के तहत कही कही बिजली गिरने से जान माल की हानि ओलावृष्टि तथा बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान होने की भी संभावना जताते हुए ओलावृष्टि से लोगों और मवेशियों के घायल होने के साथ खड़ी फसलों को नुकसान होने की भी संभावना जताई है।

Ad
To Top