उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट (उत्तराखंड)3 घंटे का तत्कालिक यलो अलर्ट के साथ मौसम पूर्वानुमान जारी. जाने अपडेट…

देहरादून-: मौसम विभाग ने 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी. टिहरी. रुद्रप्रयाग. अल्मोड़ा. बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बरसा और ओलावृष्टि तथा झौकेदार हवाएं चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग का कहना है की शाम 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक राज्य के उत्तरकाशी. टिहरी. रुद्रप्रयाग. अल्मोड़ा. चमोली. बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपद में कुछ स्थानों में और चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा भी हो सकती है इस बीच मौसम विभाग ने उत्तरकाशी में 25 को कोसानी में 20.5 जखोली में 8.5 में गरूण में 6 मिलीमीटर लीती में 3 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है

To Top