उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट(उत्तराखंड) कुमाऊं मंडल में 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी.भारी बरसात की चेतावनी.येलो अलर्ट भी ।।

देहरादून-: उत्तराखंड मौसम विभाग ने सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने राज्य के उधमसिंह नगर.पौड़ी.हरिद्वार.नैनीताल.चंपावत तथा अल्मोड़ा जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा तथा शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की भी बात कही है इस बीच मौसम विभाग ने नैनीताल में 72.5 यूकोस्ट में 52.5 विकासनगर में 46 भीमताल में 40 जूलीकोट में 31.5 सोनप्रयाग में 29.5 सौन में 31 पुरोल में 24 उत्तरकाशी में 16 मिलीमीटर मोहकमपुर में 17. 4 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)श्री बदरीनाथ धाम में माता मूर्ति उत्सव मना उल्लास पूर्वक।


उधर सोमवार को देहरादून के उपनगरों सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हुई, हालांकि तूफान से किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है। देहरादून के अधिकतम तापमान में कोई खास गिरावट दर्ज नहीं हुई। इस बीच, राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने विशेष रूप से राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली गिरने, तेज बौछारों और तूफान (हवा की गति 60-70 की रफ्तार 80 किमी प्रति घंटे) के साथ होने की संभावना के संबंध में एक बार फिर नारंगी चेतावनी (अलर्ट) जारी की है। आज।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(गजब) बनबसा के तीन युवकों को बेच दिए तीस हजार थाई भाट में, एक गिरफ्तार ।।

उत्तराखंड में मंगलवार को कई स्थानों पर मध्यम बारिश/आंधी चलने की संभावना है।

अस्थायी राज्य की राजधानी देहरादून में आसमान में आंशिक से सामान्य रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ तूफान (हवा की गति 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 80 किमी प्रति घंटे तक) होने की संभावना है। देहरादून में आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: लगभग 38 डिग्री सेल्सियस और 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)नैनीताल की तर्ज पर अब देहरादून में होगा यह काम,DM सविन बंसल की इस पहल पर जमकर बजी तालियां।।

सोमवार को विभिन्न स्थानों पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान देहरादून में क्रमशः 37.8 डिग्री सेल्सियस और 25.4 डिग्री सेल्सियस, पंतनगर में 38.9 डिग्री सेल्सियस और 26.6 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर में 22.7 डिग्री सेल्सियस और 15.9 डिग्री सेल्सियस और 26.9 डिग्री सेल्सियस और 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नई टिहरी में। नैनीताल में 72.5 मिलीमीटर, झाझरा में 52.5 मिलीमीटर, विकासनगर में 41.5 मिलीमीटर और मोहकमपुर में 17.4 मिलीमीटर के साथ सोमवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई।

Ad Ad
To Top