24 घंटे से हो रही राज्य में मूसलाधार बरसात के बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट के लिए पूरे कुमाऊं मंडल में बरसात की चेतावनी जारी की है मौसम विभाग का कहना है कि कुमाऊँ मंडल के जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बरसात के साथ-साथ कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बरसा के तीव्र दौर होने की संभावना है इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है
मौसम विभाग ने शाम 6:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान में लोगों को झोकेदार हवाओं चलने एवं

बिजली गिरने को लेकर सतर्क रहने की भी बात मौसम विभाग ने कही है इसके अलावा मौसम विभाग ने राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है. इस बीच मौसम विभाग ने सबसे अधिक 116 मिली मीटर बरसात गूलरभोज में तथा 112 मिली मीटर बरसात जनती के अलावा बाजपुर में 105 किच्छा में 101 नैनीताल में 99 मुक्तेश्वर में 90.5 चलथी में 89.5 गणाई गंगोली में 82 बस्तियां में 78 लोहाघाट में क्षेत्र 76.5. रुद्रपुर में 74 मथेला में 69.5 हल्द्वानी में 67 टनकपुर में 62.5 जौलजीबी में 62 बैरीनाग में 58 डीडीहाट में 57.5 अल्मोड़ा में 55 कांडा में 55 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है।।




