उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट(उत्तराखंड) तीन घंटे भारी से बहुत भारी बरसात,मौसम विभाग ने जारी की नई अपडेट. यहां बरस गए 240 मिमी बदरा।

देहरादून-: मौसम विभाग में 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए हरिद्वार. देहरादून.तथा पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन चमक के साथ बरसा का तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना जताते हुए मौसम विभाग ने कुछ स्थानों में गरज के साथ मध्यम वर्षा भी हो सकती है मौसम विभाग ने सुबह 6:00 बजे से लेकर के सुबह 9:00 बजे तक जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान में संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम भूस्खलन बिजली गिरने तथा राजमार्ग अवरुद्ध होने की बात करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है इस दौरान लोगों को सतर्कता बरतने की अपील की है साथ ही मौसम विभाग ने उधमसिंह नगर. अल्मोड़ा. नैनीताल. चंपावत. टिहरी जनपदों में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ वर्ष के तीव्र दौर होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है साथी मौसम विभाग ने शेष जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की बात कही है इस बीच मौसम विभाग ने नीलकंठ में 240 कालसी में 173 यम्केश्वर में 129 टनकपुर में 124 गूलरभोज में 125 रायवाला में 107 असरौली में 98 जॉली ग्रांट में 94 काशीपुर में 90 बाजपुर में 81 सहस्त्रधारा में 76 मसूरी में 70 जखोली में 67 कोटद्वार में 68 लोहाघाट में 62 नैनबाग में 53. 5 गणाई गंगोली में 51 नरेंद्र नगर में 46 खटीमा में 46 पंतनगर में 43. 5 चोरगलिया में 40.5 कालाढूंगी में 34 कौसानी में 30 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) बावर्ची बन गया गैंगस्टर नीरज बवाना" का चेला. पुलिस ने किया गिरफ्तार।।


उत्तराखंड के चार जिलों में मौसम विभाग ने अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि अगले 24 घंटे में नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और पौड़ी में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की आशंका है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के पदक विजेताओं को भी मिलेगा खेल आरक्षण का लाभ – मुख्यमंत्री

वही देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, तीन-चार घंटे की बारिश में ही तेज आंधी-तूफान की भी आशंका है। उन्होंने नदी किनारे रहने वालों लोगों को आगामी 15 अगस्त तक सतर्क रहने की सलाह दी है।
मौसम विभाग के बारिश के अलर्ट को देखते हुए आज बृहस्पतिवार 10 अगस्त को चंपावत, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल और चमोली जिले के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के तहत चमोली जिले में बृहस्पतिवार को को भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है। जिसे देखते हुए सभी शासकीय, गैर शासकीय और निजी विद्यालयों (कक्षा एक से 12 तक) के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
प्रदेश में आ रही आपदाओं के बीच बुधवार तक 225 सड़कें बंद हैं। इनमें दो नेशनल हाईवे, 13 स्टेट हाईवे, आठ जिलों के बीच की मोटर रोड, चार बाह्य मोटर मार्ग, 89 गांवों की सड़कें शामिल हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित 109 ग्राम सड़कें भी बंद पड़ी हुई हैं। सरकार इन्हें खोलने का प्रयास कर रही है।

Ad
To Top