देहरादून-: मौसम विभाग ने 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 3 जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की बरसात होने की संभावना जताई है तथा अन्य जनपदों में कोई खास वर्षा का असर नहीं देखने की बात कही है मौसम विभाग ने सुबह 6:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक जारी 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान में हरिद्वार.टिहरी. तथा उधमसिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल पर विकसित होने के साथ हल्की बारिश हो सकती है इस बीच मौसम विभाग ने सबसे अधिक बरसात सॉग में 105 कोटद्वार में 75.5 पांडुकेश्वर में 72.5 बेरीनाग में 72 जॉलीग्रांट में 71 शास्त्रधारा में 69 कर्णप्रयाग में 67. 5 लीती में 64 थल रिखणीखाल में 49.5 ङंडोली में 49 नरेंद्रनगर में 46.5 भिकियाशैण में 45.5 कांडा में 44 नैनीडंडा में 40.5 लालढांग में 39.5 पोखरी में 38.5 मसूरी में 38 बाजपुर में 35.5 बेतालघाट के 35 भीमताल में 32 तथा धारचूला में 32. 5 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है।
मौसम विभाग ने अब 1 अगस्त तक जारी मौसम पूर्वानुमान में ऑरेंज चेतावनी को हटाते हुए संपूर्ण राज्य में येलो चेतावनी जारी की है मौसम विभाग ने उत्तरकाशी. चमोली. रुद्रप्रयाग. टिहरी. देहरादून. पौड़ी. पिथौरागढ़. बागेश्वर. अल्मोड़ा. चंपावत. नैनीताल.उधमसिंह नगर. तथा हरिद्वार जनपदों में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं कई गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तीव्र से अति तीव्र भारी बरसात होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग का कहना है कि आकाशीय बिजली चमकने और बरसात के तेज गति होने से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है 29 जुलाई से लेकर 1 अगस्त तक भारी बरसात गर्जना आकाशीय बिजली गिरने बरसात के अति तीव्र होने के चलते कहीं कहीं हल्के भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण यातायात भी बाधित हो सकता है इस दौरान पर्वतीय क्षेत्र में यात्रा करने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।




