देहरादून-: उत्तराखंड में 2 दिन का ऑरेंज अलर्ट के चलते मौसम विभाग ने आंधी तूफान को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही है बरसात और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने पर जोर दिया है मौसम विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटों में जिसके तहत राज्य के देहरादून .उत्तरकाशी.टिहरी. हरिद्वार तथा पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा झोकेदार हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग का कहना है कि इसके अलावा राज्य के गढ़वाल मंडल के सभी जनपदों एवं कुमाऊं मंडल के नैनीताल. बागेश्वर. तथा पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा तथा गरज चमक के साथ वर्षा हो सकती है इस बीच मौसम विभाग ने थलीसैंण में 39 सयुनशी में 29. 5 चंबा में 25.5 चंद्रबदनी में 22 कीर्ति नगर में 19 मसूरी में 14.5 तथा निकहट में 14. 5 कीर्ति नगर 19 मसूरी 19 मोरी 17. 5 भरसार 14. डूंडा 13. 5 पौड़ी 12 रुड़की 10 नैनबाग 8. 5 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है।
मौसम विभाग ने 2 जून तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है जिसके तहत 30 और 31 मई को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने ओलावृष्टि तथा 80 किलोमीटर प्रति रफ्तार की हिसाब से तूफान आने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि तथा झक्कड़ 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का ऑरेंज चेतावनी व्यक्त की है मौसम विभाग ने 1 जून के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है जिसके तहत क्षेत्र में बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि होने तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की बात कही है मौसम विभाग ने उनके साथ आकाशीय बिजली गिरने को लेकर लोगो को चेतावनी जारी की है ।
मौसम अपडेट(उत्तराखंड)24 घंटे की ऑरेंज चेतावनी.आंधी तूफान की संभावना.मौसम विभाग का अलर्ट.होगी बरसात भी.जाने अपडेट।।
By
Posted on