Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड राज्य में मौसम में सोमवार को हुई बरसात के बाद ठंड ने दस्तक दी है जबकि मंगलवार को भी अनेक जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग में जारी की है इन सब के बीच मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार से मौसम साफ हो सकता है लेकिन उच्च हिमालय क्षेत्र में हिमपात होने से ठंड और घाटी के क्षेत्र में बढ़ गई है। ज्योतिर्मठ। क्षेत्र मे सोमवार को दोपहर बाद अचानक मौसम के बदलने के बाद उचाई वाले स्थानो मे बर्फबारी शुरु हो गई है। जिसके चलते कडाके की ठंड हो रही है।
हेमकुंड साहिब मे दोपहर के बाद से लगातार बर्फबारी होने से कडाके की ठंड हो रही है। यहां लगभग एक इंच से अधिक बर्फ जम चुकी है। हेमकुंड साहिब व लक्ष्मण मंदिर के के कपाट दस अक्टूवर को शीतकाल के लिये बंद हो रहे है। कपाट बंद होने से पहले हेमकुंड साहिब मे सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद चारो ओर से बर्फ ही नजर आ रहा है। वही बदरीनाथ धाम की उच्ची चोटीयो मे बर्फबारी शुरु हुई है। नर नारायण पर्वत, उर्वश नीलकंठ पर्वत समेट कई उच्ची पहाडी बर्फ से ढक गई है। जवकि बदरीनाथ धाम व निचले क्षेत्रो मे बारिस होने से से ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है। लोगो ने गर्म कपडे पहनना शुरु कर दिया है।
हिमपात का असर मैदानी क्षेत्रों तक देखने को मिल रहा है। मैदानी क्षेत्रों में हुई बारिश ने भी गर्मी से राहत दी है और ठंड की शुरुआत कर दी है। मंगलवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि अन्य जनपदों में भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।

