देहरादून-: मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कुछ राहत भरी खबर दी है सात और आठ सितंबर को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा और बौछार की संभावना बताई है जबकि 9 नंबर को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, नैनीताल एवं बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है साथ ही 10 सितंबर का येलो अलर्ट जारी करते हुए देहरादून, नैनीताल तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बरसात होने की मौसम विभाग ने चेतावनी दी है 9 और 10 सितंबर को मौसम विभाग ने भारी बरसात को देखते हुए सतर्कता बरतने की अपील करते हुए संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों
राजमार्गों में अवरोध तथा पहाड़ी क्षेत्र में कहीं-कहीं नदी नालों के जल स्तर में वृद्धि होने की बात कही गई है मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार ऐसी स्थिति में छोटी नदी नालों के समीप रहने वाले थोड़ा सतर्क रहें तथा लोगों को सलाह दी जाती है कि आवागमन के दौरान थोड़ी सावधानी बरतें इसके अलावा किसानों को भी सलाह दी गई है कि वह पकी फसल सब्जी को काट कर सुरक्षित स्थान पर रखें किसानों को यह भी सलाह दी जाती है कि अतिरिक्त पानी की निकासी की व्यवस्था करें जिससे फसल को नुकसान ना हो