उत्तराखण्ड

(मौसम अपडेट)आज इन जनपदों में होगी बरसात, कोहरे का येलो अलर्ट भी ।।

Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड में बरसात न होने के चलते राज्य में सूखी ठंड पड़ रही है उच्च हिमालय क्षेत्र के कुछ जनपदों में बरसात से जहां किसानों के चेहरों पर सुकून देखा गया है वही राज्य के जनपदों में बरसात न होने से ठंड और बढ़ गई है जबकि मैदानी क्षेत्रों में घना कौर कार्यालय अलर्ट से लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। वही पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद भी पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी होती दिख रही है। केदानाथ धाम में बर्फबारी हुई है। वहां तेज बर्फबारी होती दिख रही है। मंगलवार को भी उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। बर्फबारी 2800 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाली क्षेत्र में हो सकती है। वहीं, राज्य के अन्य जनपद में मौसम शुष्क रहेगा। मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने से शीत दिवस जैसे हालात बने रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिले में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने और पाला गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान भी जारी किया गया है। सोमवार को देहरादून सहित मैदानी क्षेत्रों में दिन के समय कोहरे से राहत मिली लेकिन सर्द हवाएं चलने के कारण शीत लहर की स्थिति भी बनी रही।

Ad Ad
To Top