देहरादून-: उत्तराखंड राज्य में दो दिन से हो रही लगातार बरसात के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी. चमोली. रुद्रप्रयाग .बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना है जिसके चलते राज्य के इन स्थानों में हल्की वर्षा हो सकती है मौसम विभाग ने रात्रि 9:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान में बरसात के चलते ठंड और बढ़ने की भी बात कही है इस बीच मौसम विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों में भी बरसात की महत्वपूर्ण वर्षा रिकॉर्ड की है जिसमें धनोल्टी में 20. गूलरभोज में 19.5 काशीपुर में 19.सामा 18. रानीचोरी और भीमताल में 17.5 डंगोली में 17 नैनीताल में 15.5. मंसूरी.देवीधुरा पंचेश्वर 13. चकराता में 12.5 बेरीनाग में 12 तथा मुक्तेश्वर में 10 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के अधिकांश स्थलों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। साथ ही ऊंचाई वालें इलाकों में बर्फबारी की संंभावना है। दून में भी गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। तापमान में और गिरावट होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
नैनीताल l सरोवर नगरी नैनीताल में सोमवार रात से झमाझम बारिश का दौर जारी है ,लगातार बारिश होने से झील का जलस्तर 5 इंच से ऊपर बढ़ गया है। 25 मार्च तक एक्टिव रहेगा।
उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश का दौर जारी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 25 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहेगा
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 21 मार्च को पहाड़ से लेकर मैदान तक अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।
24 और 25 मार्च को फिर से राज्य के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश का क्रम शुरू होगा। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिर सकती है। ऐसे में इन दो दिन भी राज्यभर में बारिश, ओलावृष्टि और बिजली चमकने का यलो अलर्ट है