देहरादून-: मौसम विभाग ने एक बार फिर रेड अलर्ट का पूर्वानुमान जारी करते हुए आज 10 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग तथा देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है देर शाम जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार इस दौरान संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन चट्टान गिरने के कारण कई सड़कों राजमार्ग में अबरोध और कटाव होने की संभावना व्यक्त की गई है,
इसके अलावा नालों और नदियों के जल स्तर में अचानक वृद्धि और निचले स्थलों में पानी भरने की संभावना है मौसम विभाग ने नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों तथा बस्तियों को सावधान रहने व जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी है। मौसम विभाग में लोगों को आवागमन के दौरान सावधानी बरतने व आवश्यक ना होने पर यात्रा ना करने की भी बात कही इसके अलावा मौसम विभाग ने 11 अगस्त को राज्य के देहरादून तथा उत्तरकाशी जनपदों में कहीं से भारी वर्षा होने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है।।