उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट-:आग उगलती गर्मी से अब कुछ मिलेगी राहत, चलेगी तेज हवा और गिरेंगे ओले ।।

देहरादून-:इस समय गर्मी अपने प्रचंड जोरों पर है लेकिन इन सबके बीच मौसम विभाग ने 10 से 14 अप्रैल के बीच में मौसम बदलने का अंदेशा जताया है। मौसम विभाग ने दस से बारह अप्रैल तक इस अवधि के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया था। अब 13 और 14 अप्रैल के लिए बारिश और ओलावृष्टि येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के पर्वतीय जिलों के लिए विशेषकर अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) इस महीने और रुलाएगी बरसात. मौसम विभाग की नई अपडेट.गरज के साथ ओलावृष्टि और बरसात के साथ बर्फबारी भी. मौसम विभाग ने जारी किया तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान ।।

 
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि, 13 और 14 अप्रैल के लिए उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के लिए ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सिंह ने कहा कि इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग(उत्तराखंड) कांग्रेस को लगा बड़ा झटका.यहां जिला पंचायत सदस्य ने थामा भाजपा का दामन ।।

 
ओलावृष्टि से खुले में रहने वाले मवेशी चोटिल हो सकते हैं। उन्होंने काश्तकारों को खेत में रखी कटी फसल सुरक्षित स्थानों में रख लेने को कहा है। उनके मुताबिक, 12 की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग (उत्तराखंड) हौसले बुलंद.खींच दी रेखा. अब इस रेखा पर अन्य लोग भी चलने का करेंगे प्रयास. रानीखेत टू हल्द्वानी सारथी बनकर चलती है रेखा ।।

देहरादून में 37 डिग्री तापमान देहरादून में रविवार को 37 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। जो सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top