उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(देहरादून) बारिश से राहत नहीं,आज भी ऑरेंज अलर्ट,

Uttarakhand city news dehradun रक्षाबंधन के बाद अब साबन मास का समापन हो गया है ऐसे में मानसून अभी पूरी तरह से प्रदेश में छाया हुआ है 10 अगस्त रविवार का दिन है उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में आज भारी बारिश होने की चेतावनी है। देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जनपदों के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट है। पहाड़ों में हो रही लगातार भारी बरसात से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है वहीं कावड़ यात्रा का पूरी तरह से समापन हो गया है पर्वतीय जनपदों में अगले 15 अगस्त तक भारी बारिश को लेकर संभावना मौसम विभाग ने जताई है इन सब के बीच रुक रुक कर हो रही बरसात से नदी नाले उफान पर है प्रशासन अभी भी पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित धराली में युद्ध स्तर पर राहत बचाव का जारी है एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, तथा सरकार का पूरा अमला जी जान से जुटा हुआ है। अब तक हजारों लोग रेस्क्यू किए गए हैं तथा सुरक्षित जगह भेजा गया है , तथा घायलो का इलाज चल रहा है, उधर मौसम विभाग ने अभी और बरसात से राहत मिलने का इनकार किया है कुल मिलाकर अभी आने वाले दिनों में मौसम में तब्दीली नहीं होती दिख रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट (देहरादून) इस दिन से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ।।

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह, उत्तराखंड, कर्नाटक, लक्षद्वीप, तेलंगाना और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण व गोवा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, दिल्ली के कुछ हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
दक्षिण गुजरात, पूर्वी राजस्थान और लद्दाख में हल्की बारिश की संभावना है।

Ad Ad
To Top