उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट (देहरादून) येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी.3 मई तक रहेगा इस तरह का मौसम ।।

देहरादून-: मौसम का दिन पर दिन मिजाज बदलता जा रहा है राज्य में 3 मई तक मौसम पूर्व अनुमान के तहत ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि 29 अप्रैल से लेकर 1 मई तक राज्य में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा ओला वृष्टि तथा झोंकेदार हवाएं चलने को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 29 अप्रैल से 3 मई तक राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों विशेषकर 3500 मीटर या इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में वर्षा और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जारी की है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सीधी भर्ती को लेकर जारी की यह विज्ञप्ति।।


मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार राज्य में 2 मई और 3 मई को कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि होने तथा तेज बरसात होने के साथ झक्कड़ 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है साथ ही येलो अलर्ट के तहत 29 अप्रैल से 1 मई तक राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने ओलावृष्टि होने तथा झोकेदार हवाएं 40 किलोमीटर से 50 किलोमीटर प्रति घंटा चलने की संभावना है मौसम विभाग का कहना है कि ओलावृष्टि से वृक्षारोपण बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है इसलिए इन दिनों बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत है।

Ad
To Top