देहरादून -:पर्वतीय क्षेत्र में 2 दिन बरसात के येलो अलर्ट के बाद मौसम बदलने को तैयार है शुक्रवार 3 मार्च को मौसम जहां राज्य में शुष्क रहने की संभावना है वहीं 4 मार्च को रुद्रप्रयाग.बागेश्वर. तथा पिथौरागढ़ .उत्तरकाशी. चमोली जनपदों में कहीं-कहीं हल्की गर्जन के साथ बरसात हो सकती है वहीं 5 मार्च को भी उत्तरकाशी.चमोली एवं पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है मौसम विभाग ने छ मार्च तक जारी मौसम पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ स्थानों में अगले 3 से 4 दिनों के दौरान तापमान में दिनचर्या परिवर्तन अट्ठारह सेल्सियस अधिक रहने की संभावना व्यक्त की हैहै।