देहरादून-: मौसम विभाग ने एक बार फिर तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने कहा है कि चमोली .बागेश्वर. पिथौरागढ़ तथा अल्मोड़ा जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ बरसात होने की संभावना है
मौसम विभाग ने 6:00 बजे से 9:00 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. चमोली. बागेश्वर. पिथौरागढ़. अल्मोड़ा. जनपदों के कुछ स्थानों में गर्जन वाले बादल विकसित होगे और बरसात भी हो सकती है इस बीच मौसम विभाग ने लोहाघाट में 6 मिलीमीटर. और छाना में 5. 5 लीति में 3.5 भीमताल और पंचेश्वर में 3 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है।