उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(देहरादून) पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम, इन जनपदों में ऑरेंज अलर्ट ।।

उत्तराखंड सिटी न्यूज़ देहरादून: उत्तराखंड के सभी जिलों में आज मौसम शुष्क बना रहेगा। हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं घने से बहुत घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट है। साथ ही नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून के मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रह सकता है।

उत्तराखंड में मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा और पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कहीं-कहीं तेज धूप निकलने के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव भी आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून)इन जनपदों में तीन घंटे का ऑरेंज अलर्ट, बरसात और हिमपात के साथ तूफान भी ।।

उत्तराखंड में बरसात न होने के चलते इस बार किसानों के चेहरे पर निराशा देखी जा रही है. पिछले दो माह से लगातार सूखे की मार झेल रहे राज्य में उच्च हिमालय क्षेत्र में हालांकि इक्का-दुक्का जगह पर छिटपुट बरसात हुई है लेकिन राज्य में तराई भाभर क्षेत्र में बरसात न होने से कृषि कार्य करने वाले किसान हताश हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 17 जनवरी से नया ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा इसके बाद मौसम में कुछ बदलाव हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) बरसात और हिमपात को लेकर डीएम ने जारी किए अधिकारियों को निर्देश ।।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आगामी शुक्रवार को ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान है। इसके प्रभाव से उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

आज हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं घने से भी घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। उधम सिंह नगर और हरिद्वार में शीत लहर चलने की चेतावनी भी जारी की गई है। जिसके चलते स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में आज अवकाश घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मेरा भारत, मेरा वोट' संदेश के साथ प्रदेश में निकाली गईं पदयात्राएं और साइकिल रैली ।।

इसके साथ ही नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना भी है। पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आने से पाला पड़ने की भी संभावना है।

Ad Ad
To Top