Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड में पिछले कई सप्ताह से भीषण ठंड की मार झेल रहा है बरसात न होने के चलते जहां गेहूं की फसल प्रभावित हो रही है वहीं मौसमी फलों पर भी खास असर पड़ा है हिमपटना होने से मौसमी फसल पर जहां प्रतिकूल असर देखने को मिल रहा है वही पर्वतीय क्षेत्र में भी कोहरे ने इस बार अधिक लोगों को परेशान किया हुआ है जबकि मैदानी क्षेत्र में को हर लगातार अभी भी जारी है तथा शीत दिवस से लोग जूझ रहे है ।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में मौसम का विपरीत असर देखने को मिल रहा है। अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर से ठंडी हवाएं शीतलहर के रूप में चलेंगी, जिससे अधिकांश राज्यों में पारा लुढ़केगा और दिन में भी कड़ाके की सर्दी का एहसास होगा। मौसम विभाग की मानें तो देश के करीब 15 राज्यों में भीषण कोहरा विजिबिलिटी को प्रभावित करेगा, जिसका सीधा असर ट्रेनों की आवाजाही एवं फ्लाइट सेवाओं पर पड़ेगा। वहीं, पहाड़ों पर हल्की बारिश और बर्फबारी से मौसम संगीन रहेगा। दक्षिणी राज्यों में मूसलाधार बारिश को लेकर संभावना जताई है। पूर्वोत्तर के राज्यों में भी तापमान गिरने एवं कोहरे का अनुमान है।




