Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य में मैदानी क्षेत्र के जनपदों में घाना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 9:00 बजे तक जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में राज्य के हरिद्वार एवं उधमसिंह नगर जनपदों में कुछ स्थानों पे कुहासा एवं कहीं-कहीं छिछला कुहरा छाए रहने की सम्भावना है। इसके अलावा मौसम विभाग ने राज्य के शेष जनपदों में कोई उल्लेखनीय मौसम परिवर्तन से इन्कार किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं रविवार से उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आंशिक बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं।
सोमवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा । इसके साथ ही 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की भी संभावना है। 9 दिसंबर से प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है।




