उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(देहरादून) बिगड़ा मौसम का मिजाज इन जनपदों में वर्षा और बर्फबारी, मौसम विभाग का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान।।

Uttrakhand City News: Uttarakhand city news.com Dehradun उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर तथा चमोली जनपदों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना मौसम विभाग में जताई है मौसम विभाग ने 12:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए शेष जनपदों में मौसम सामान्य रहने की बात कही है। Uttrakhand City News: इसके अलावा मौसम विभाग ने 29 नवंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है जिसके तहत राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा जबकि शनिवार 23 नवंबर को राज्य के उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की भी संभावना है।।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, दो पुलिस कर्मी गिरफ्तार ।।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल

पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)सीएम धामी के सतत प्रयासों का सकारात्मक परिणाम आया सामने. केंद्र ने महत्वपूर्ण धनराशि की स्वीकृत ।।

लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार और मणिपुर में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

असम और केरल में हल्की बारिश दर्ज की गई।

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों (पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार) में उथला कोहरा देखा गया।

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

लक्षद्वीप और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)नैनीताल कोर्ट ने प्रतिबंधित वन क्षेत्र के समीप स्थित आरा मशीनों की मांगी शासन से सूची

पश्चिमी हिमालय के ऊपरी हिस्से में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है। उत्तर और पूर्वी भारत के मैदानी इलाके उथला कोहरा जारी रहेगा।

दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब श्रेणी में रहेगा। जिसकारण कारण दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के निवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

Ad
To Top