उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(देहरादून) फिर बदलेगा मौसम का मिजाज,पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, फिर होगी दो दिन बरसात और हिमपात, देखें देश भर का मौसम हाल।।

Ad

Uttarakhand city news.com dehradun-: मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने रविवार को 18 जनवरी तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए पुनः 16 और 17 जनवरी को राज्य के सभी जनपदों में बरसात होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने 12 जनवरी को राज्य के गढ़वाल के 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में तथा कुमाऊं के 2200 मी वह उससे अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होने और बर्फबारी होने की संभावना जताई है वही मौसम विभाग ने एक बार फिर 16 जनवरी को उधमसिंह नगर हरिद्वार तथा 17 जनवरी को राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की और कहीं कहीं हल्की बरसात होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है यह मौसम विभाग ने उधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपदो में 15 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं कोहरा होने की भी संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने उपरोक्त जनपदों में अधिक मात्रा में कोहरा होने के चलते कहीं-कहीं सड़क यातायात में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है तथा कुछ क्षेत्रों में हवाई अड्डे पर न्यूनतम सीमा से कम दृश्यता विमान लैंडिंग टेक आपको भी प्रभावित कर सकती है इसलिए लोगों को सतर्क होने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)40 वरिष्ठ आईएएस अफसरों ने गोद लिए गांव ।।

देशभर में मौसम प्रणाली:

पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और इससे सटे हिमाचल प्रदेश के हिस्सों पर बना हुआ है।

इसके प्रभाव से प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर सक्रिय है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक निदेशक डेयरी परीक्षा योजना की जारी की बड़ी अपडेट ।।

एक ट्रफ रेखा पश्चिम राजस्थान के प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण से लेकर उत्तर-पूर्वी अरब सागर तक फैली हुई है।

एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व असम पर बना हुआ है।

चक्रवाती परिसंचरण श्रीलंका के पूर्वी तट और इससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर स्थित है।

14 जनवरी की रात से उत्तर पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभाव डाल सकता है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल

पिछले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर और मध्य राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई। तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई।

हरियाणा के कुछ हिस्सों में ठंडे दिन की स्थिति रही।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अब देखी जा सकती है ऑनलाइन मतदाता सूची ।।

जम्मू डिवीजन, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया।

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है।

तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

उत्तर पंजाब, उत्तर हरियाणा, उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल में हल्की बारिश संभव है।

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है।

उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है।

To Top