उत्तर प्रदेश

मौसम अपडेट(देहरादून) मौसम विभाग का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान.किच्छा में फिर हुई भारी बरसात. येलो अलर्ट जारी.यह है मौसम का मिजाज।

देहरादून उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है रात्रि पर हो रही बरसात के बीच एक बार फिर किच्छा में भारी बरसात देखने को मिली जबकि भीमताल में भी बरसात ने अपना पूरा रूप दिखाया मौसम विभाग के अनुसार रात्रि 3:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के नैनीताल उधम सिंह नगर चंपावत और अल्मोड़ा जनपदों के लिए येलो अलर्ट के तहत आवाज करने की चेतावनी दी है जिसके तहत या बरसात और ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग ने व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के सभी जनपदों के कुछ हिस्सों तथा कुमाऊं मंडल के कुछ क्षेत्रों में हल्की बरसात हो सकती है. मौसम विभाग ने किच्छा में सबसे अधिक 70 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है जबकि भीमताल में 69.5 प्रताप नगर में 41 ताकुला में 42. नैनीताल और ज्योलीकोट में 38. लाखन मंडल 37 मुक्तेश्वर 42.5. पंतनगर 37 केदारनाथ 39. 5 जागेश्वर 39 जयंती 37. लोहाघाट 24.5. असरौली 20. कालाढूंगी 23. चोरगलिया 23. मसूरी 19. कांडा और चंबा 18. चंपावत 22.5. मोहकमपुर 25 आशारोरी 16.5. भिकियासैंण और छाना22. तथा काशीपुर में 18 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है।

Ad Ad
To Top