Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड राज मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 18 और 19 दिसंबर के बाद मौसम के बदलाव की संभावना जताई है मौसम विभाग का कहना है कि 18 और 19 दिसंबर को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा जबकि 20 दिसंबर को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है वही 3500 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रो में बर्फबारी होने की संभावना है तथा राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है । मौसम विभाग के अनुसार 21 दिसंबर को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है । बर्फबारी 3500 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रो में होने की संभावना है । तथा राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है । इसके अलावा मौसम विभाग ने 22 और 23 दिसंबर को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में अगले 3-4 दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं होने की सम्भावना है। साथ ही सप्ताह के दौरान उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्र की घाटियों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है।




