देहरादून uttarakhand City news.com उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के देहरादून.टिहरी. पौड़ी. हरिद्वार. नैनीताल तथा उधमसिंह नगर जनपदों में येलो अलर्ट के तहत कहीं कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्ष के तेज दौर होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि इसके अलावा इन जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्ष भी हो सकती है तथा राज्य के शेष श जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है इस इस बीच मौसम विभाग ने सबसे अधिक गूलरभोज में 94 तथा बाजपुर में 73 मिली मीटर बरसात रिकार्ड की है। जबकि राज्य के अन्य शहरों मे Hatibharkala -64.0, Asharori-45.5, Nainidanda-43.5,Mohakampur-40.0, Utt. Tech. Uni.-38.5, Ucost-38.5,Sahastradhara_Iti-38.0, Jageshwar-
38.0, Rudrapur(Ukg)-38.0, Mukhim-35.5, Kichha-34.5, Chakrata-33.5, Shama-31.0, Haridwar-30.5, Soneprayag-27.5, Takula -27.5, Vikas Nagar-26.5, Rikhnikhal-25.5,
Tharali-24.0, Kashipur-23.5, New Tehri-23.5, Yamkeshwar-22.5, Maldevta-22.5, Bhainsiya Chhana -22.0, Thailisain-21.0, Kaladhungi-21.0, Chandra Badni-20.5, Dwarhat- 20.0, Kanda-18.5, Sultanpur Patti-18.5, Naitwar-18.0, Rajgarhi-17.5, Didihat-17.5, Pratapnagar-17.0, Chaukhutiya-16.5, Pithoragarh_Kvk-16.5, Nainital(Jeolikot)_Kvk-16.0,
Pauri-15.5, Jan Ki Chatti-15.0, Dangoli-15.0, Purola-14.5, Koti-14.0, Laldhang-12.5, Pokhari-12.5, Bhimtal-12.0, Jhulaghat-12.0, Gochar-11.5, Bhikiyasain-10.0, Chinyalisaur-9.5, Ramnagar-9.5, Jakholi-9.5, Nainital-9.0,Srinagar_Arg-9.0, Agastyamuni-8.0, Rani_Chawri-8.0, Chamba-7.5, Devprayag-7.5, Matela_Kvk-6.5, Kashipur_Aws400-6.5, Kosani-6.0, Dhari-5.5, Raiwala-5.0, Badrinath-5.0, Bharsar-5.0, Jollygrant-5.0, बरसात रिकार्ड की है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने 1 सितंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि 29 अगस्त को राज्य के अधिकांश जनपदों में कहीं-कहीं भारी बरसात होने की संभावना है जबकि कुछ जनपदों में गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज से आती तेज दौर होने की संभावना मौसम विभाग में जताई है मौसम विभाग का कहना है कि 31 अगस्त को राज्य के सभी जनपदों में मौसम साफ रहेगा जबकि 1 अगस्त तक राज्य में येलो अलर्ट के तहत कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्ष के तेज दौर होने की संभावना मौसम विभाग ने सभी जनपदों के लिए जारी की है। जबकि मौसम विभाग ने 29 अगस्त को उत्तरकाशी बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।।