Uttarakhand City News: विभाग का और ऑरेंज अलर्ट सच साबित हुआ है 23 जनवरी को ही भारी बरसात और इन बात के बाद एक बार फिर 24 जनवरी को भी मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विभाग ने सुबह 6:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक तात्कालिक मौसम जारी करते हुए इन समय तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि जनपद -देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ यथा- चकराता, पुरोला बाराहाट रेंज, केदारनाथ, बद्रीनाथ, कर्णप्रयाग, मुनस्यारी, डुगटू, डीडीहाट आसपास के क्षत्रो मे इस क्षेत्र में गरज, बिजली और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे तक) के साथ मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग में इस दौरान लोगों को विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए हैं इसके अलावा राजकीय अनेक जनपदों में राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित हुए हैं जनपद उत्तरकाशी में मार्गाे की स्थिति-
1. उत्तरकाशी गंगोत्री – स्थान भटवाड़ी तक सुचारू – भटवाड़ी से गंगोत्री बर्फ़वारी के कारण मार्ग अवरुद्ध। समय लगभग प्रातः 11ः00 बजे मार्ग सुचारू होने की सम्भावना बताई गई है।
2. उत्तरकाशी लंबगांव – स्थान मानपुर तक सुचारू – मानपुर से चौरंगी खाल तक बर्फबारी के कारण अवरुद्ध। समय लगभग अपरान्ह् 02ः00 बजे मार्ग सुचारू होने की सम्भावना बताई गई है।
3. उत्तरकाशी बड़कोट – स्थान सिल्क्यारा, राड़ीटॉप, ओरक्षा बैण्ड तक बर्फबारी के कारण अवरूद्ध है। समय लगभग प्रातः 11ः00 बजे मार्ग सुचारू होने की सम्भावना बताई गई है।
4. बड़कोट – यमुनोत्री- पॉल गॉव से जानकीचट्टी तक सुचारू है।
5. पुरोला से मोरी – जरमोला धार से सांकरी तक बर्फबारी के कारण अवरुद्ध। समय लगभग प्रातः 10:00 बजे तक खुलने की संभावना बताई गई है।
6. उत्तरकाशी से सुवाखोली- उत्तरकाशी से मोरियाणा तक सुचारू है तथा मोरियाणा से सुवाखोली तक बर्फबारी के कारण अवरूद्ध। समय लगभग प्रातः 11ः30 बजे मार्ग सुचारू होने की सम्भावना बताई गई है।
7 गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग चिन्यालीसौड़ से आगे नगुण के पास मलवा व पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित है BRO के द्वारा मार्ग खोलने की कार्रवाई की जा रही है लगभग प्रातः 8:30 तक खुलने की संभावना।
जबकि नैनीताल जनपद के धारी और मुक्तेश्वर क्षेत्र में भी यातायात बाधित होने की भी खबर है ।




