उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट (देहरादून) इन सात जनपदों में तीन घंटे का तात्कालिक येलो अलर्ट ।।

Uttarakhand city news Dehradun लोहड़ी का पर्व है जनवरी माह समाप्ति की ओर है इन सबके बीच मौसम एक बार फिर बदलने को तैयार है 16 और 17 जनवरी को मौसम के बदलाव के बाद ही मौसम साफ होने की संभावना नजर आ रही है इन सब के बीच मौसम विभाग ने सोमवार को फिर 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के देहरादून,हरिद्वार, पौड़ी ,टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, तथा उधम सिंह नगर जनपदों के मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों में माध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने यह को अलर्ट जारी करते हुए यात्रा के दौरान बेहद सावधानी बरतने की बात कही है मौसम विभाग का कहना है कि इस बीच कहीं-कहीं माध्यम से घाना कोहरा छाया रहेगा। इस बीच मौसम विभाग ने 24 घंटे में सबसे अधिक बरसात मुक्तेश्वर में रिकॉर्ड की है मौसम विभाग ने मुक्तेश्वर में सबसे अधिक पांच पॉइंट पांच असरोली में चार पॉइंट पांच मिलीमीटर बरसात तथा तपोवन में चार बस्तियां में चार श्रीनगर में 3.5 सामा में 3.5 चंपावत , झुलाघाट वलसाड पिथौरागढ़ में 3.5 मिलीमीटर बरसात हुई है जबकि ऋषिकेश नीलकंठ , बद्रीनाथ, पांडुकेश्वर, कनाली छीना, गंगोलीहाट, जानकीचट्टी में 3 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड किया गई है जबकि जानकीचट्टी, ओली, लोहाघाट, खानपुर,परपांडूकला, चंबा, कांडा,देवीधूरा, द्वाराहाट, हरिद्वार, तथा मोकमपुर में 2 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है

Ad
To Top
-->